नीमच। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है जिसमें चित्रकला, रंगोली, नुक्कड़ नाटक दीवार लेखन, जैसी कई गतिविधियां अब तक आयोजित हो चुकी है गुरुवार को विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम श्रंखला में एड्स के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शपथ और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय परिसर में कराया गया। श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन के डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर के तहत महाविद्यालय परिसर में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें पेंटिंग वॉल पेंटिंग फेस पेंटिंग निबंध लेखन नारा लेखन हस्ताक्षर अभियान जैसी गतिविधियां आयोजित कराई जा रही है आज गुरुवार को एड्स के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शपथ एवं रंगोली का आयोजन कराया गया है ओर उपस्थित छात्राओं को एड्स से बचाव को लेकर जानकारीया भी प्रदान की गई है गतिविधियों का समापन 15 दिसंबर को किया जाएगा जिसमें दो ऑनलाइन प्रतियोगिताएं मेहंदी व फेस पेंटिंग आयोजित होगी साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी महाविद्यालय परिसर में ही कराया जाएगा और समापन अवसर पर गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किए जाएंगे।