logo

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नीमच। विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर जिला प्रशासन सामाजिक न्याय विभाग खेल विभाग डीडीआर सी व रेडक्रॉस के माध्यम से गुरुवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान परिसर में दिव्यांग जिला स्तरीय विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।डीडी आर सी अभिलाषा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज कराया जा रहा है जिसमें बच्चों के बीच 100 मीटर 50 मीटर दौड़ साइकिल रेस एकल नृत्य सामूहिक नृत्य रंगोली चित्रकला मेहंदी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही जो बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कि गई है।

Top