नीमच। 1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तान की सेना के 93 हजार सैनिकों ने 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था यह भारत के लिए एक विशिष्ट उपलब्धि थी तब से लेकर आज तक इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है पूर्व सैनिक सेवा परिषद भी इस दिन को बड़ी धूमधाम से मानता है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में 15 दिसंबर 2023 शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे शहीद पार्क मनासा नाका से विजय दिवस के उपलक्ष में रनफॉर विक्ट्री (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया, इस रन फॉर विक्ट्री को डॉक्टर ममता खेड़े एसडीम,मेजर प्रदीप कुमार यादव,ए एन ओ,एनसीसी,सूबेदार मेजर जयप्रकाश,एनसीसी बटालियन, कैप्टन आरसी बोरीवली संरक्षक पूर्व सैनिक परिषद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,यह मैराथन शहीद पार्क मनासा नाका से शुरू होकर क्रिएटिव माइंड ग्लोबल स्कूल तक पहुची और वापसी शहीद पार्क पर समाप्त हुई, रन फॉर विक्ट्री में एनसीसी बटालियन के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया साथ ही सभी स्कूल और कॉलेज के 500 के करीब छात्र छात्राओ ने भाग लिया,रन फॉर विक्ट्री में प्रथम पांच छात्र,पांच छात्राएं और पांच अंडर 14 छात्र छात्राओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।अंत में पूर्व सैनिक परिषद के संयोजक सुनील किलोरिया ने आभार व्यक्त किया।