सिंगोली(माधवीराजे)।उर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन भोज अध्ययन केंद्र 1404 श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण दक्षता एवं राष्ट्र की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध,भाषण एवं पोस्टर निर्माण आदि का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाजशास्त्र के प्राध्यापक शैलेश पहाड़े ने विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के महत्व और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने वाले बिंदुओं पर अपना व्याख्यान दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी जी ने की।कार्यक्रम का संचालन भोज समन्वयक जावेद हुसैन कुरैशी ने किया।डॉ जयसिंह यादव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री परमलाल अहिरवार,रामबाबू शर्मा,डॉ भरतलाल चौहान,डॉ हरिप्रकाश मिश्रा,विजयकुमार टांक,गुणबाला पाराशर एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।