logo

नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ एड्स जागरूकता पखवाड़े का समापन

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के समापन अवसर पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई । वरिष्ठ स्वयं सेविका एवं रेड रिबन क्लब कैंपस एंबेसडर कु. पायल परमार व कु.सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार नुक्कड़ नाटक में कु. सविता परमार , कु. नाहिद खान , कु. कोमल मेहडा , कु.जया चौहान, कु. मुस्कान जैन ,कु.ज्योति , कु.पायल बंजारा , कु.तस्लीम शेख एवं कु. हेमलता बनोधा ने एड्स जागरूकता की थीम को विषय की गंभीरता व बेहद प्रभावशाली माध्यम से प्रस्तुत किया।बतादे की महाविद्यालय में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं  जैसे रंगोली निर्माण, समूह रंगोली,पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता ,शॉर्ट मूवी निर्माण, हैंड पेंटिंग, फेस पेंटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन ,बैनर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन तो किया ही गया इसके साथ-साथ जागरूकता हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के डबकरा द्वारा छात्राओं को एड्स जागरूकता की शपथ दिलवाई गई ,इस अवसर पर एड्स जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई इसी क्रम में एड्स जागरूकता हेतु पेम्पेलेट वितरित किए गए ,और भीड़ वाले क्षेत्रों में एड्स जागरूकता के पोस्टर्स लगाए गए।उपरोक्त सभी गतिविधियों में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रशंसनीय सहभागिता एवं उपस्थिति दर्ज कराई।

Top