नीमच।अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि सतीश कुमार( रिटायर्ड हेल्थ ऑफीसर)चंद्रप्रकाश सक्सेना ( रिटायर्ड सीआरपीएफ) की पुत्रवधू रोहित सक्सेना की भाभी एवं प्रणव सक्सेना की धर्मपत्नी दक्ष और दिया की माताजी श्रीमती शीलू सक्सेना का निधन दिनांक 17 /12 /23 रविवार को हो गया है। जिनकी शव यात्रा आज रविवार को उनके निज निवास स्कीम नंबर 9 मकान नंबर 65 नीमच से शाम 5:00 बजे शववाहन द्वारा निकाली जाएगी। जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम नीमच सिटी पर किया जाएगा।उक्त जानकारी आशीष सक्सेना द्वारा दी गई।