सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा में 26 दिसंबर से श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।कथा का पाठ राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वक्ता अलका शर्मा झालावाड़ द्वारा किया जाएगा।इस आयोजन हेतु आयोजन समिति के सदस्यों ने रविवार को झालावाड़ पहुंच कर कथावाचक को निमंत्रण दिया।कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जाएगा।निमंत्रण देने वालो में आयोजन समिति अध्यक्ष घीसालाल मेवाडा,उपाध्यक्ष अंबालाल धाकड़,कोषाध्यक्ष लक्ष्मणलाल धाकड़,मनोज मेवाडा,रामलाल भील,राज योगी,अशोक मेवाडा,बजरंग वैष्णव,तुलसीराम धाकड़ मोजूद रहे।