logo

बैंड बाजो के साथ निकली श्री राम की बारात, हुवे विवाह आयोजन

नीमच। माहेश्वरी समाज द्वारा रविवार देर शाम श्री राम जानकी विवाह उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।शहर के घंटाघर के समीप स्थित नरसिंह मंदिर से बैंड बाजोऔर ढोल के साथ श्री राम भगवान की बारात निकाली गई, जिसमें समाजजन नृत्य करते हुए चल रहे थे भगवान राम जी की बारात विभिन्न मार्गो से होते हुए तिलक मार्ग स्थित श्री राम मंदिर पहुंची। जहां बारातियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात तोरण और दूल्हा बने भगवान श्री राम की महाआरती की गई,जिसके बाद मंदिर पर विवाह संस्कार की रस्म शुरू हुई जहां विधि विधान और वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भगवान राम जी ने माता सीता के साथ सात फेरे लिए, इस अवसर पर भक्तों को प्रसादी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में विवाह संस्कार पंडित जीवन तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया, इस दौरान समाज सचिव नवीन गट्टानी, माणकचंद बिरला, लक्ष्मी नारायण तोतला, प्रहलाद मुंदडा, ओमप्रकाश काबरा,हरि बल्लभ मुछाल, सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे।

Top