नीमच। वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह वर्ष भी 2024 का बहुरंगीय कैलेंडर प्रकाशित किया गया है। जीसका विमोचन आयोजित समारोह में संगठन के संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने किया। वैश्य युवा इकाई जिला अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा ने कैलेंडर की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियो से इन्हें जल्द से जल्द सभी सदस्यों तक पहुचाने का आव्हान किया।जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल ने कहा कि कैलेंडर का वितरण पदाधिकारियो का सदस्यों से सम्पर्क का प्रमुख माध्यम भी है। इसलिए इस कार्य को प्रमुखता से करें। इस अवसर पर संरक्षक मनोहरसिंह लोढ़ा, जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल, कोषाध्यक्ष पारस लसोड, प्रहलादराय गर्ग (दडोली), डॉ हरनारायण गुप्ता, ओमप्रकाश खण्डेलवाल,तहसील अध्यक्ष तुषार लालका, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज माहेश्वरी, सन्तोष खण्डेलवाल, संदीप खाबिया, सुनील सिंहल, पारस जैन, गोपाल अग्रवाल, विमल मोगरा, दीपक गर्ग ,श्याम कावरा (जावद), रामस्वरूप मंत्री, बालमुकुंद बाहेती, सुनील पटेल एडवोकेट, गौरव चोपड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल द्वारा व्यक्त किया गया।