logo

पट्टे के नाम पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा की जा रही रुपयों की मांग, गरीब परित्याग महिला ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

नीमच। जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को वार्ड नंबर 14 में निवास करने वाली एक गरीब महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और उसने कलेक्टर के नाम गुहार लगाते हुए एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उसमे बताया कि उसका नाम सुमित्रा पति रामलाल जाति खटीक है और वह वार्ड नंबर 14 में शासकीय भूमि पर कब्जा कर निवास करती है।जिसके बाद उसके द्वारा पट्टा बनवाया गया। परंतु नगर पालिका में कार्य कर रहे अशोक चौहान द्वारा पट्टे के नाम पर 10 हजार की मांग की जा रही है और कहां जा रहा है की पैसे दे जाओ और अपना पट्टा ले जाओ। उक्त महिला ने बताया कि उसके द्वारा बीते 3 साल से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाए जा रहे हैं जिसकी सुनवाई अब तक नहीं हुई है और वार्ड नंबर 14 में रह रहे मुकेश अग्रवाल, साजिद कुरैशी व जुनैद द्वारा मुझे उस जमीन से हटा दिया गया और वहां पर तार फेंसिंग कर दी गई। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा इन लोगों से पैसे ले लिए और मुझ गरीब को वहाँ से बेदखल कर दिया। महिला ने आवेदन में मांग की है कि मुझ गरीब महिला को पट्टा दिया जाए।

 

Top