logo

नीमच में आज से दो दिवसीय आरंभ: एजुकेशन फेयर का होगा आयोजन

नीमच l आज दिनांक 21 दिसंबर एवं कल 22 दिसंबर 2023 को स्थानीय कमल अग्रसेन भवन, चौकन्ना बालाजी मंदिर के पीछे, स्टेशन रोड पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोटस क्लासेस एंड कंसल्टेंसी द्वारा एक बहुत बड़े स्तर पर एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्लास 11th एवं 12th के स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए कक्षा 12वीं के बाद कॉलेज सिलेक्शन एवं बेहतर भविष्य के लिए केरियर एक्सपर्ट द्वारा गाइडेंस मिलेगा l 

आमतौर पर कक्षा नवी एवं उसके ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंटस को अपने केरियर, सब्जेक्ट सिलेक्शन, कॉलेज, हायर एजुकेशन के ऐसे कई प्रश्न रहते हैं जिसकी जानकारी उन्हें इंटरनेट पर अवेलेबल सोर्सेस से ही पता लगती है l एक इनफॉर्मल डिस्कशन से,  वन टु वन इंटरेक्शन से प्राप्त जानकारी का अभाव होने के कारण, कई बार देखा गया है कि बच्चे जब कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं तो उन्हें अन्य विकल्पों के बारे में देरी से पता लगता है l इसलिए नीमच में आयोजित इस एजुकेशन फेयर में यहां के स्टूडेंटस को आसपास के शहरों के बड़े कॉलेजेस, यूनिवर्सिटीज, और उनमें कराए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी, वहां की एडमिशन प्रक्रिया और एडमिशन फॉर्मेलिटी की जानकारी, फीस स्ट्रक्चर इत्यादि की एग्जैक्ट पुरी जानकारी मिल सकेगी l 

एजुकेशन फेयर के अंदर स्टूडेंटस को मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, वोकेशनल प्रोग्राम्स, बैंकिंग, एविएशन, नेटवर्किंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, मेडिकल, अकाउंटिंग कोर्सेज, CA.CS की जानकारियां टू-वे कम्युनिकेशन से प्राप्त हो सकेगी l एजुकेशन फेयर में पुणे, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, बड़ौदा, उदयपुर आदि एवं आसपास के शहरों के कॉलेजेस, यूनिवर्सिटीज, कोचिंग के प्रोफेशनल्स एवं एग्जीक्यूटिव्स जानकारी देने के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसमें क्लास 9th से 12th में पढ़ने वाले स्टूडेंटस एवं उनके अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे l एजुकेशन फेयर का समय प्रातः 9:30 से शाम 4:30 बजे तक रहेगा l इस एजुकेशन फेयर में विजिटर के लिए प्रवेश फ्री रहेगा l

Top