नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम झांझरवाड़ा धामनिया में किराए के मकान में रह रही नव विवाहित महिला ने अज्ञात कारणों के चलते बीती देर शाम अपने ही कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी उसके पति को तब लगी जब वह काम से घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर में पंखे से फांसी लगाकर लटकी हुई है जिसके बाद आस पड़ोस की मदद से महिला को फांसी के फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की, गुरुवार सुबह बघाना पुलिस ने मृतिका महिला का शव परीक्षण परिजनों की उपस्थिति में कराया। जहां महिला के पिता ने उसके पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जाहिर कर पति पर कार्रवाई की मांग की। जिला चिकित्सालय में मृतक महिला के पिता युसूफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी शहनाज बी पति सुल्तान निवासी ग्राम गोगरा तहसील गढ़ाकोटा जिला सागर का विवाह दो साल पूर्व सुल्तान से हुवा था और सुल्तान नीमच में अग्रवाल सोया प्लांट पर काम करता है विगत एक वर्ष से दोनों पति पत्नी नीमच ग्राम धमनियां में श्याम सिंह देवड़ा के मकान में किराए से रहते है,उसका पति सुल्तान शहनाज के साथ मारपीट करता था और आय दिन विवाद करता था जिसकी जानकारी शहनाज द्वरा हमको दी गई थी जिसपर हमने दोनों को समझाइश देकर विवाद शांत किया था,हमे शंका है कि उसके पति ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया है जिससे उसने आत्महत्या की है।परिजनों ने पति पर कार्यवाही की मांग भी की है।वही उक्त मामले में नायब तहसीलदार जागृति जाट भी जिला चिकित्सालय पहुंची थी जिनकी उपस्थिति में पीएम कराया गया है नायब तहसीलदार जागृति जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि शहनाज बी पति सुल्तान निवासी जिला सागर वर्तमान निवासी ग्राम धामनिया द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है मामले में हमारे द्वारा पंचनामा बनाया गया है और साक्ष जुटाए जा रहे हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा, जांच की जा रही है। महिला द्वारा हत्या के मामले में बघाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की गई है।