नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लखमी की निवासी 19 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास का सेवन कर लिया।जिसे गंभीर अवस्था में पहले नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों द्वारा मृतिका के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जिसका शव परीक्षण शुक्रवार सुबह नीमच जिला चिकित्सालय में किया गया, नीमच जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ममता पिता गोपाल माली उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लखमी ने अपने घर पर सुबह सल्फास का सेवन कर लिया था। जिसे इलाज के लिए सुबह 10 बजे के लगभग जिला अस्पताल लाया गया था। यहां से ममता को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया था जहा उदयपुर के सरकारी अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतीका के शव को पोस्टमार्टम हेतु नीमच के जिला चिकित्सालय लाया गया।यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ममता के सल्फास खाने का कारण अभी अज्ञात है। मामले ने पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।