logo

रामानुजन जयंती पर गणित मेले का आयोजन

सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर विद्या नगर सिंगोली में महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर गणित मेले का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के अतिथि के रूप में समाजसेवी  राजेश नागोरी,वैभव पितलिया,प्राचार्य धर्मचंद गेहलोद  ने मां सरस्वती और रामानुजन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गणित मेले का उद्घाटन किया।इस अवसर पर लगभग 80 प्रतिभागी  विद्यार्थियों ने गणित माडल प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में रोबोट का प्रदर्शन किया गया जिसकी खूब सराहना करते हुए राजेश नागोरी  ने बताया कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और निखारने का बहुत अच्छा प्रयास सरस्वती शिशु मंदिर में किया जाता है।वैभव पितलिया ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें गणित के क्षेत्र में खूब ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामना दी।विद्यालय प्राचार्य श्री गेहलोद ने भी विद्यार्थियों के मॉडल की खूब सराहना की।प्रबंध कार्यकारणी से अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,व्यवस्थापक पवन पालीवाल और समिति के सदस्य मन्नालाल गंगवाल,प्रभा सुराणा ने भी सभी मॉडलों का अवलोकन कर विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। गणित मेले के मार्गदर्शक मनीष पटवा ने सभी का आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्राची तिवारी ने किया।

Top