सिंगोली(माधवीराजे)।आज 23 दिसम्बर शनिवार को भैसरोड़गढ़ मंडल की ग्राम पंचायत धागडमऊ कलां में वीर तेजाजी खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा उद्घाटन कर मैच का शुभारंभ किया।इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष सुरेश लबाना,मंडल महामंत्री लाभचंद राठौर,कार्यालय प्रमुख ओम सेन, शांतिलाल धाकड़,शोपाल गुर्जर, गोपाल भील और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया।