नीमच। श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना एवं अग्रवाल ग्रुप नीमच के तत्वाधान में दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 23 एवं 24 दिसंबर को नीमच के बघाना स्थित गिरधारी लाल गर्ग अग्रसेन हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के अध्यक्ष कमल गर्ग व सचिव गोपाल गर्ग ने बताया कि परिचय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार 11:00 बजे से समाजसेवी नरेंद्र गर्ग संयोजक अरबी गोयल गिरीश गोयल तथा अग्रवाल पंचायत समिति बघाना व अग्रवाल ग्रुप नीमच के पदाधिकारी की विशेष उपस्थिति में किया गया,बता दे की इस परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र गुजरात के अतिरिक्त देश भर के युवक युवतियों व उनके अभिभावक शामिल हुए हैं इस सम्मेलन में 1500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। शनिवार को सम्मेलन में उपस्थित युवक युवतियों ने खुले मंच से अपना परिचय दिया, इस परिचय सम्मेलन में बाहर से आए आगंतुक मेहमानों के लिए समिति द्वारा खाने रहने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध की है और पंडाल को विशेष रूप से सजाया गया है। समिति द्वारा यहां कक्ष भी बनाए गए हैं जिसमें युवक युवतियों के अभिभावकों द्वारा पंडितों से विवाह के लिए परामर्श भी लिया जा सकता है।