नीमच। लखदातार मित्र मंडल जमुनिया कला द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना को लेकर दूसरी निशान यात्रा निकाली गई, यह निशान यात्रा शनिवार को सुबह ग्राम जमुनिया कला से प्रारंभ हुई जो ढोल बाजे के साथ नीमच तिलक मार्ग स्थित बावड़ी वाले बालाजी श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची,जहां भक्तों द्वारा बाबा को निशाना अर्पण किए गए साथ ही ताली कीर्तन एवं महाआरती के बाद प्रसाद वितरण भी यहां किया गया,लखदातार मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि लखदातार मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर निशान यात्रा निकाली जाती है इस वर्ष चुनाव के चलते निशान यात्रा की परमिशन नहीं मिलने के कारण आज शनिवार को यह यात्रा निकाली गई है जमुनिया कला से यह निशान यात्रा 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर नीमच के खाटू श्याम मंदिर पहुंची है जहां बाबा को निशाना अर्पित किए गए हैं इस यात्रा में करीब 51 निशान और बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे जिनका मार्ग में श्याम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।