logo

गोपालपुरा में श्रीमदभागवतकथा मंगलवार से

सिंगोली(माधवीराजे)।बोराव क्षेत्र के गोपालपुरा ग्राम में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का आयोजन 26 दिसंबर मंगलवार से किया जा रहा है।कथा का पाठ राजस्थान की प्रसिद्ध भजन गायिका व कथावाचिका अलका शर्मा झालावाड़ के मुखारविंद से किया जाएगा।कथा प्रतिदिन 12 बजे से शाम 04 बजे तक चलेगी।इस आयोजन हेतु आयोजन समिति की ओर से आवश्यक तैयारियाँ की जा रही है।स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है।26 दिसंबर को सुबह 08.15 बजे विशाल शोभायात्रा व कलशयात्रा निकाली जाएगी जो श्रीचारभुजानाथ मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचेगी।कथा में रावतभाटा व सिंगोली क्षेत्र के कई गाँवों से हजारों भक्तजन रोज कथा का रसपान करेंगे।

Top