नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल पथ संचलन का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है, जिसको लेकर आज रविवार को दशहरा मैदान से संघ के घोष वादकों द्वारा अभ्यास संचलन निकाला गया।इस संचलन में सभी बाल घोष वादक शामिल हुवे,यह घोष संचलन दशहरा मैदान से प्रारम्भ हुवा जो विजय टॉकीज चौराहा,40 नम्बर चौराहा,फ्रूट मार्केट चौराहा टैगोर मार्ग, फवारा चौक, बारादरी,नया बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, तिलक मार्ग, जाजु बिल्डिंग ,अग्रसेन वाटिका होता हुआ पुनः दशहरा मैदान पहुंचा जहां घोष अभ्यास संचालन का समापन किया गया।