नीमच। सिखवाल ब्राह्मण विकास समिति नीमच के तत्वाधान में समाज में समय,परिश्रम एवं धन की बचत के उद्देश्य से विवाह योग्य युवक युवतियों का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन का आयोजन आज 24 दिसंबर रविवार को अटल बिहारी सभागार टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच पर किया गया। कार्यक्रम में गोपाल सत्संग आश्रम बड़ीसादड़ी के मेवाड़ पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी सुदर्शन आचार्य जी महाराज, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका नीमच की अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज मल पांडिया,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रेम लता व्यास,मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे,इस दौरान युवक युवतियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए समाज द्वारा एक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।जिसमें समाज के युवक युवतियों की विस्तार से जानकारी प्रकाशित की गई है। अध्यक्ष श्रीमती अपेक्षा शर्मा ने बताया कि 200 युवक की युवतियों के पंजीयन प्राप्त हुवा जिसमें से 154 युवक युवतियों के पंजीयन पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं शेष सप्लीमेंट्री के साथ पत्रिका में जोड़ दिए जाएंगे। आज के परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश राजस्थान हैदराबाद तेलंगाना उत्तर प्रदेश शाहिद अन्य जिलों से युवक युवतियां व उनके अभिभावक शामिल हुए।