logo

तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का हुवा आयोजन, निकली कलश यात्रा

नीमच। जिला मुख्यालय नीमच की योजना क्रमांक 34 विकास नगर विस्तार 14/ 2 स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 24 से 26 दिसंबर तक 3 दिवसीय नानीबाई का मायरा कथा का प्रारम्भ आज रविवार दोपहर एक बजे से किया गया। इस प्रसंग पर स्कीम नम्बर 34 के शीतलेश्वर मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई, जो विकास नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन नानी बाई का मायरा कथा के आरंभ से किया गया। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि विकास नगर क्षेत्र वासियों के तत्वाधान में विद्वान पंडित रुद्रदेवजी त्रिपाठी जावद वालो के मुखारविंद से 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का वाचन  दोपहर एक बजे से किया जा रहा। इसको लेकर कथा से पूर्व बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा भी निकल गई इसका समापन कथा स्थल पर किया गया इसके बाद संगीत मय तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा आरंभ की गई।

Top