logo

9 वां जश्ने सैलानी कार्यक्रम सम्पन्न, कव्वालों ने पेश किए अपने कलाम

नीमच। हर साल की तरह इस साल भी सरकार के मुरीदों द्वारा 9 वां जश्ने सैलानी मनाया गया। जानकारी देते हुए बाबूभाई टेलर्स,अब्दुल्ला भाई ने बताया की हजरत मोहम्मद हनीफ रहमान मस्ताना सैलानी सरकार के दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। रात 8 बजे से एस.एस मोटर बॉडी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कव्वालो ने महफिल- ए समां में  अपने कलाम पेश किए। 24 दिसंबर रविवार को सुबह 9:00 बजे से महफिले शमां दोपहर 1:00 बजे लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय उमर कव्वाल पार्टी व शाहनवाज चिस्ती  पार्टी निंबाहेड़ा राज ने अपने कलाम पेश किये।कव्वालों ने एक से बढ़कर एक नातियां पेश किये। जिनमें हुआ मैं तेरा-तेरा दीवाना तुझे अपना खुदा माना  जो होगा देखा जाएगा... हो आएं- आएं सैलानी पिया मोरे घर आएं... आज दादा हनिफ सैलानी की शादी रची है... हाथ में हाथ लिया है तो करम भी कर दो... जलवा- जलवा सैलानी का जलवा... आदि कलाम सुनकर उपस्थित जायरीनों ने नजराना पेश किया। इस अवसर पर समीर खान, विजय उपाध्याय, तनवीर खान, मुन्ना चौरसिया,मोहम्मद पेंटर, दिनेश भैय्या सहित बड़ी संख्या में हिंदू- मुस्लिम समाज के लोगों ने पहुंचकर सैलानी सरकार का जश्न मनाया।

Top