नीमच। ईसाई समुदाय द्वारा आज सोमवार को शहर के आशीष भवन चर्च में क्रिसमस पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान समाज जनों में अपने सबसे बड़े त्यौहार को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला,सोमवार प्रातः 9:00 बजे आशीष भवन चर्च में प्रभु यीशु की विशेष आराधना फादर विनोद मईडा और ईसाई समाज के मुख्य धर्म गुरु अभिषेक व मनोज चरण द्वारा कराई गई। जिसमें समाज जनों द्वारा देश में अमन चैन शांति खुशहाली और भाईचारे की कामना की गई,विशेष आराधना के पश्चात चर्च परिसर में पास्टर फादर विनोद मईडा और ईसाई समाज के मुख्य धर्म गुरु अभिषेक व मनोज चरण एवं अन्य समाज जनों द्वारा केक कटिंग सेरेमनी के साथ प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया, क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च परिसर में आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी, इसके अतिरिक्त शहर के सीआरपीएफ परिसर चर्च भवन में भी क्रिसमस पर्व मनाया गया।पास्टर विनोद मईडा ने जानकारी देते हुवे बताया कि हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व बड़ी हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाता है आज भी आशीष भवन चर्च में प्रातः 9:00 बजे से विशेष आराधना की गई जिसमें समाज के बड़े धर्मगुरु मनोज चरण द्वारा प्रभु ईसा मसीह के जन्म व उनके संदेश को सुनाया गया। इसके बाद केक सेरेमनी कर सभी समाज जनों को प्रभु यीशु के जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।कार्यक्रम की श्रंखला में मंगलवार 26 दिसंबर को मिशन स्कूल प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बुधवार को समाज जनों के लिए पिकनिक, गुरुवार को बाइबल क्वीज, शुक्रवार को एड्वेंट फ्रेंड,शनिवार को पारिवारिक संगीत संध्या,31 दिसंबर रविवार को रविवारिय आराधना कैंप फायर, सहित 7 जनवरी तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।