logo

श्री गौभक्त माल कथा के आयोजन को लेकर निकली कलश एव पोथी यात्रा

नीमच। गौसेवा समिति व गौरक्षा दल,नीमच के तत्वावधान में सप्त दिवसीय संगीतमय गौभक्त माल कथा गौ नन्दी सेवा धाम, स्टेशन रोड पर आयोजित हो रही है। जिसको लेकर सोमवार को स्टेशन रोड स्थित गणेश मंदिर से कलश एवं पोथी यात्रा निकाली गई जो कथा स्थल पर पहुच कर समाप्त हुई। गौ सेवा समिति के मितेश अहीर ने जानकारी देते हुवे बताया कि कथा संत श्री दशरथ आनंद सरस्वती के मुखारविंद से आयोजित की जा रही है जिसको लेकर आज श्री गणेश मंदिर शिव भण्डार, स्टेशन रोड से शोभायात्रा सुबह प्रारम्भ होकर कथा स्थल पर पहुँची।जहा 11 बजे मन्दसौर के पंडित सुदर्शन आचार्य द्वारा वैदिक पद्धति से गौ पूजन करवाया गया,जिसमें नीमच क्षेत्र से पं. परशराम, पं. भागीरथ शर्मा, पं. चेतन शर्मा, पं. दिनेश शर्मा, पं. हरिशंकर शर्मा, पं. उदयलाल शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। गौपूजन के पश्चात् गौकथा प्रारम्भ की गई। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो कि गौ सेवा दल द्वारा बेसहारा, घायल, बीमार गौवंश की निःस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है, जिसमें नीमच शहर के भामाशाहों द्वारा सहयोग किया जाता रहा है। उसी कड़ी में गौ सहायतार्थ यह कथा की जा रही है, जिसमें व्यास पीठ पर प्राप्त भेंट दक्षिणा व सभी ब्राह्मण देवताओं को प्रदान होने वाली दक्षिणा गौ सेवा में समर्पित की जाएगी।

Top