logo

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला बाल पथ संचलन जगह जगह हुवा पुष्प वर्षा से स्वागत

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सोमवार को विद्यार्थी पथ संचलन निकाला गया। यह पथ संचलन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अधबुध विधार्थी बाल पथ संचलन था। सोमवार दोपहर दशहरा मैदान में सभी बाल स्वयंसेवक एकत्रित हुवे जहा दशहरा मैदान में नीमच नगर के बाल स्वयंसेवकों द्वारा भगवान श्रीराम के धनुष की आकृति बनाई गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नन्हे नन्हे छोटे बच्चों सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संयुक्त पथ संचलन से पूर्व आरएसएस प्रमुखों द्वारा बौद्धिक संबोधन दिया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर एलएन शर्मा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर एवम आरएसएस के मालवा प्रांत के सह व्यवस्था प्रमुख बलवंत हाडा चार्टेड अकाउंटेंट जिला झाबुआ मेघनगर ग्राम होसल्या द्वारा उद्बोधन दिया गया।बलवंत जी हाडा ने कहा कि आजकल टीवी चालू करते ही बच्चों को जो कार्टून दिखाते हैं वह सब हिंसक प्रवृत्ति के होते हैं, इससे बच्चों की मनोवृत्ति खराब होती है बच्चों को छोटा भीम और भगवान श्री कृष्णा लीलाओं के कार्टून दिखाएं जाना चाहिए जिससे उनका मानसिक विकास अच्छा हो सके। बच्चों को नियम पालन की आदत डालना चाहिए। बच्चे सहयोगी बने इस प्रकार के संस्कार दिए जाने चाहिए। पारिवारिक समरसता का भाव जगाना होगा तभी हम राम राज्य की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। हमारे घरों में होना चाहिए और हमें भी अन्य समाजों के व्यक्तियों के घरों में प्रवेश करना चाहिए मिलन सरिता रखना चाहिए और उनके साथ भोजन भी करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को 22 जनवरी को 11 से 1:00 बजे के बीच कार्यक्रम देखने का आह्वान किया और निवेदन किया कि जब भी समय मिले तब भगवान श्री राम के बाल स्वरूप के दर्शन करने सब परिवार अवश्य जाएं।बौद्धिक के पश्चात पथ संचलन दशहरा मैदान से प्रारंभ हुवा जो विजय टॉकीज चौराहा,कमल चौक फव्वारा चौक, बारादरी, घंटाघर, जाजू बिल्डिंग अग्रसेन वाटिका होते हुवे पुनः दशहरा मैदान पहुंचा जहां पथ संचलन का समापन किया गया।बाल पथ संचलन में घोष की धुन पर सभी स्वयंसेवक कदम ताल मिलाते हुवे चल रहे थे पथ संचलन का शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Top