logo

रोटरी डॉयमंड द्वारा कृतिम हाथ परिक्षण एवं वितरण शिविर 13 नवम्बर को


नीमच । हाथ से विकलांग व्यक्ति अब नकली हाथ पहन कर खुद ही चाय का प्याला उठाकर चाय पी सकेंगे, बाइक एवं कार चला सकेंगे, ओर तो ओर लिख भी सकेंगे!उक्त मामले में जानकारी देते हुए रोटरी डॉयमंड के अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने बताया कि, रोटरी डॉयमंड द्वारा विकलांग व्यक्तियों को निशुल्क कृतिम हाथ भेट किये जाएंगे इसके लिए विकलांग व्यक्ति को 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा,इसके पश्चात 13 नवंबर को रोटरी सामुदायिक भवन में शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।शिविर में LN-4 की तकनीक से बना और 400 ग्राम वजन का हाथ उसी व्यक्ति को ही लगा सकेगा जिसका हाथ कोहनी के बाद कम से कम 5 इंच हो यह हाथ अमेरिका की एलेन मीडोज प्रोस्थेटिक एंड फाउंडेशन द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें ब्रास स्टील लेस स्टील और उच्च कोटि का प्लास्टिक उपयोग किया गया है इसलिए यह पानी धूल और मिट्टी से खराब नहीं होगा! हाथ लगने के बाद व्यक्ति 10 से 12 किलोग्राम का वजन उठा सकता है,हाथ लगने के बाद व्यक्ति आम जीवन आसानी से जी सकेगा,कृतिम हाथ लगवाने वाले व्यक्ति को हाथ चढ़ाना एवं उतारना भी सिखाया जाएगा !अमेरिका की एलेन मीडोज प्रोस्थेटिक हैंड फाउंडेशन द्वारा बनाए गए कृतिम हाथ में तीन उंगलियां स्थाई रहेगी जबकि दो उंगलियां हिलाई जा सकेगी इसके लिए हाथ में एक बटन लगा होगा यह बटन उंगलियों को खोलने और बंद करने का काम करेगा! रोटरी डॉयमंड की इस प्रकल्प में जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की प्रशाशनिक अधिकारी श्रीमती अभिलाषा वर्मा एवं विशेष शिक्षक भूरालाल अहीर भी अपना पूर्ण सहियोग कर सम्पूर्ण ज़िले से इस प्रकार के लोगो को चयनित कर उन्हें शिविर में पंजीयन कराने से शिविर में पहुचाने तक का कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं!

Top