नीमच। सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में दिनांक 26 दिसम्बर मंगलवार को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन कर गुरु गोविन्द सिंह के दो छोटे साहिबजादों के जीवन परिचय और उनकी गाथा पर चर्चा की गई । सिखों के दसवें धर्म गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत की स्मृति में नन्हें विद्यार्थियों द्वारा बाल नाटिका प्रस्तुत की गई। इस दौरान विशेष सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य किशोरसिंह जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश के उन वीर बालकों को याद करना है जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया । वीर बाल दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है,यह दिन बच्चों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करता है। हमें चाहिए कि हम सभी बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करें ।उप प्राचार्य महेश शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के छोटे बेटों जोरावरसिंह और फतेहसिंह को मुगलिया फौज के सेनापति वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। यह दिन गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों को समर्पित है।इन्होने धर्म के लिए खुद को बलिदान कर दिया लेकिन बर्बर मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी माध्यमिक श्रीमती वंदना जायसवाल, प्राथमिक प्रधान अध्यापिका श्रीमती मंजुला धीर सहित सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी श्रीमती सुनीता पाटीदार ने किया ।