logo

नीमच जिले की निवासी युवती की जयपुर में कार से कुचल कर की गई हत्या, एक दूसरे पर कमेंट की बात को लेकर हुआ था विवाद, दोषी फरार, पुलिस कर रही तलाश

नीमच। जिले की ग्राम खातीखेड़ा निवासी एक 25 वर्षीय युवती की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या करने का एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपी कार चालक द्वारा नीमच जिले की निवासी 25 वर्षीय युवती व उसके मित्र झुंझुनूं निवासी युवक पर जानबूझकर कार से कुचलने की घटना को अंजाम दिया है।इस घटना में झुंझुनूं निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है वही 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई है घटना के बाद पुलिस पूरे मामले में अब दोषियों की तलाश कर रही है मिली जानकारी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम खातीखेड़ा निवासी  उमा पिता मोतीलाल सुथार उम्र 25 वर्ष जयपुर में रहकर इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती थी और मंगलवार को वह अपने मित्रों झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट, जयपुर निवासी मंगेश अरोड़ा एवं श्रेया भारद्वाज के साथ जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके की गिरधर मार्ग स्थित एवरलैंड विश होटल से पार्टी कर सुबह 5:00 बजे निकले थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार पर किसी बात को लेकर कमेंट किया था जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया,जिसके बाद नीमच जिले की निवासी उमा सुधार  झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट के साथ पैदल सड़क पर जाने लगी इस दौरान मंगेश अरोड़ा और श्रेया भारद्वाज अपनी कार में बैठे और मंगेश अरोड़ा ने अपनी कार से राजकुमार जाट एवं उमा को कुचलना का प्रयास किया इस घटना में राजकुमार जाट कार की टक्कर से दूर जा गिरा परंतु उमा कार के नीचे आ गई।घटना को अंजाम देने के बाद मंगेश अरोड़ा और श्रेया भारद्वाज मौके से फरार हो गए।वही घटना के बाद दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में जयपुर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उमा को म्रत घोषित कर दिया वहीं राजकुमार जाट गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार चल रहा है मामले में जयपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है जिसको लेकर पुलिस ने टीम का गठन भी किया है।

Top