नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अयोध्या से नीमच लाये गए अक्षत को प्रखंड स्तर पर वितरित किया गया । अब प्रखंड स्तर पर अक्षत कलश का पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है इसी कड़ी मे जीरन प्रखंड में मालियों की बावड़ी के यहां स्थित वीर हनुमान जी मंदिर पर अक्षत कलश का पूजन आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ और प्रखंड स्तर से अक्षत कलश खंड स्तर पर पहुंचाएं गए । जानकारी देते हुए जिला सहसंयोजक अनिल सिंह सिसोदिया ने बताया कि अयोध्या से आए हुए अक्षत को जिले के हर गांव हर घर तक पहुंचाना है । जीरन प्रखंड में अक्षत कलश का पूजन हुआ और खंड के पदाधिकारी को अक्षत कलश सौंप गए साथ ही आगामी 22 जनवरी को श्री राम लला की अयोध्या नवनिर्मित मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को भव्यता के साथ मनाने की अपील की गई । आयोजन में संत गण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।विशेष रूप से आमंत्रित महंत श्री हरि ओम गिरी शंभू गिरी महाराज, रानीखेड़ा आश्रम जावद सहित पदाधिकारी ने सर्वप्रथम राम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया । पश्चात आयोजन की रूपरेखा बताइ, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत अर्चक पुरोहित निर्मल देव नरेला, विभाग सेवा प्रमुख सत्यनारायण पाटीदार, जिला मंत्री कैलाश मालवीय , जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला सह संयोजक अनिल सिंह सिसोदिया, जिला सह गोरक्षा प्रमुख राहुल पाटीदार, स्वयंसेवक संघ से मुकेश बांसखेडिया, खंड कार्यवाह भगतसिंह उपस्थित रहे ।