logo

गडबोर चारभुजा में सम्पन्न हुई भव्य भजन संध्या

सिंगोली(माधवीराजे)।राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गड़बोर चारभुजा में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सिंगोली के प्रसिद्ध श्याम भजन गायक मुकेश माहेश्वरी और टीम द्वारा माहेश्वरी सेवा सदन पर  मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।बनो तो म्हारो चार भुजारो नाथ,सावलिया सेठ दे दे,साथी हमारा कोन बनेगा,यो कालो गणों रूपालो है,एक ली खड़ी रे मीराबाई एकली खड़ी,मोहन आओ तो सही सहित अन्य भजनों पर भक्त जन झूम उठे और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।इस अवसर पर निंबाहेड़ा के ओमप्रकाश,केलाशचंद्र लड्ढा परिवार द्वारा चारभुजानाथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई और भोग लगाकर महाप्रशादी का आयोजन सम्पन्न किया।इस अवसर पर इंदौर,अहमदाबाद,भीलवाड़ा,मनासा,चित्तौड़गढ़,सावा, जावद,कन्नौज,सहित अन्य जगह से भक्तजनों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

Top