logo

ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार 1 की मौत, 2 घायल

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डूंगलावदा नई कृषि उपज मंडी के सामने गुरुवार प्रातः 11:30 बजे के लगभग एक सड़क हादसा घटित हुआ,जिसमें ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए,जिन्हें 108 की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता शंकर लाल मेघवाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम भटवारिया जावरा, मदन पिता रूप जी राव उम्र 50 वर्ष निवासी भागेश्वर मंदिर के समीप स्थित बस्ती एवं रघुनाथ पिता राम सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष निवासी झांझरवाड़ा धामनिया किसी काम से अपनी टीवीएस मोपेड पर सवार होकर निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे इसी दौरान प्रातः 11:30 बजे के लगभग नई कृषि उपज मंडी के गेट के सामने पीछे से आ रहे ट्रक चालक में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी,इस घटना में रघुनाथ राजपूत की मौत हो गई, वही गोपाल और मदन गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया जहां घायलों के उपचार चल रहा है उक्त मामले में कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।

Top