सिंगोली(माधवीराजे)।नई शिक्षा नीति-2024 के तहत निर्मित होने वाले पाठ्यक्रम को इसी अनुरूप तैयार किया जा रहा है।इसके तहत रोचक,सरल,सहज व आनंददायक पठन के स्तर के अनुरूप पाठ्यपुस्तकों का निर्माण किया जा रहा है।इस नई शिक्षा नीति के अनुरूप निर्मित नवीन पाठ्यक्रम की निजी विद्यालय की कक्षा 2 री की हिन्दी की पाठ्यपुस्तक - नई रंगोली-भाग-2 में ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश की कहानी-बरसात का मजा को शामिल किया गया है।पाठ्यक्रम समिति की अनुशंसा व चयन उपरांत इस पुस्तक को न्यू सरस्वती हाउस प्रकाशन,नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है।नीमच जिले के शिक्षक बाल साहित्यकार की कहानी को पाठ्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रकाशित होने पर आपको ईष्टमित्रों व साथियों ने हार्दिक बधाई दी हैं।