नीमच। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मार्गदर्शित कार्यक्रमों की सुसंपन्नता पर चिंतन किया गया,बैठक में कर्तव्य बोध दिवस जिले,ब्लॉक से लेकर क्लस्टर स्तर पर मनाया जाने,गुरु वंदन कार्यक्रम कम से कम जिले,ब्लॉक स्तर पर मनाया जाने,हमारा विद्यालय,हमारा तीर्थ प्रकल्प अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर तीन तीन शालाओं का चयन किया जाने,संगठन के कार्यक्रम में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध करने,महिला प्रकोष्ठ की टोली बैठकों का आयोजन किया जाने,आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर वृहद शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन करने,जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने,सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया बैठक के दौरान,कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार पूनी एवं सह- संयोजक अम्बालाल मेघवाल जावद विष्णु पालीवाल नीमच राकेश पुरोहित मनासा को मनोनीत किया गया।वही सम्मलेन की संभावित तिथि 23/24 फरवरी तय की गई।जिसमे सम्मेलन कुल चार सत्र में आययोजित किया जाएगा।शिक्षक साथियो की संकूल से लेकर जिले स्तर की समस्याओं के संकलन हेतु कमलेश बाड़ीका को जिला संयोजक बनाया गया।आगामी माह में होने वाले प्रांतीय निर्वाचन हेतु प्रांतीय महासभा सदस्यों की सूची ओम ध्वनि के साथ पारित की गई।बैठक में जिले में निवास रत सभी मार्ग दर्शक पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक जिलाध्यक्ष विजय तिवारी के निर्देश पर विसर्जन मन्त्र के साथ बैठक का समापन हुवा।