logo

महाविद्यालय में सम्पन्न हुई पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता

सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत आज 29 दिसम्बर शुक्रवार को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का विषय एचआईवी एड्स सुरक्षा और बचाव रहा।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन एवं निर्णायक की भूमिका शैलेश पहाड़े,डॉक्टर भरतलाल चौहान ने निभाई।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर जयसिंह यादव,डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा, दिनेशचंद सालवी,विजयकुमार टॉक,गुणवाला पाराशर उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में चुनचुन धारवाल ने प्रथम स्थान,नेहा पालीवाल ने द्वितीय स्थान एवं पायल धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर अंजना पालीवाल,गौरी ग्वाला, उषा,राजनंदनी,अरमान मोहम्मद  स्वयंसेवकों ने भी पोस्टर निर्माण किया तथा इनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जावेद हुसैन कुरैशी  ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

Top