logo

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिंगोली में वितरित किए पीले चाँवल 

सिंगोली(माधवीराजे)। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है इसी कड़ी में पूरे देश में पीले चाँवल भक्तों को दिए जा रहे हैं और उन्हें निमंत्रण दिया जा रहा है।31 दिसम्बर रविवार को दोपहर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के विभाग मंत्री अनुपाल झाला,जिला मंत्री कैलाश मालवीय,गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठोर,जिला अखाड़ा प्रमुख दिलीप ग्वाला पीले चाँवल लेकर नगर में पधारे और कलश में पीले चाँवल रखकर नगर भ्रमण किया गया और नगरवासियों को पीले चाँवल देकर उन्हें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाने का आग्रह किया गया है,उस दिन 11 बजे से 2 बजे तक नगर के मंदिर में इस महोत्सव को मनाएँ।सुंदरकांड पाठ,हनुमान चालीसा का पाठ, भजन संध्या का आयोजन करें और संध्या समय में अपने-अपने घर पर दीपक जलाएँ तथा दीपोत्सव कार्यक्रम मनाएँ।अपने अपने घर पर लाइट डेकोरेशन करें।इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश से धन संग्रह किया जिसमें गरीब से लेकर हर वर्ग के व्यक्ति ने अपना सहयोग प्रदान किया है और यह पीले चाँवल अयोध्या से संतो द्वारा अभिमंत्रित होकर आए हैं इसलिए ये चाँवल नहीं भगवान राम की परिकल्पना है।22 जनवरी के उत्सव को आनंद के साथ आतिशबाजी करके मनाएँ।इस अवसर पर बजरंग व्यायाम शाला प्रमुख ओंकारलाल शर्मा,निशांत जोशी,मुकेश माहेश्वरी,अमृत लबाना,सोहनलाल राठोर,दिलीप शर्मा,अभिषेक सोनी,बनवारी शर्मा सहित धर्मप्रेमी महिलाएँ उपस्थित थी।

Top