logo

गोपालपुरा में कल होगी श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहुति

सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा तहसील क्षेत्र के गोपालपुरा ग्राम पंचायत में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा में रविवार की कथा में पूज्य अलका शर्मा ने बताया कि किस प्रकार इंद्र का अभिमान तोडा,भगवान और गोपियो की बीच महारास की लीला।महारास का अर्थ होता है जीवात्मा से परमात्मा से मिलना ही महारास है।अक्रूरजी द्वारा भगवान को मथुरा ले जाना,मथुरा जाने के बाद भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंस का उद्धार किया उसके बाद भगवान उज्जैन गये और शिक्षा ग्रहण की उसके बाद फिर भगवान द्वारा द्वारिका का निर्माण करवाया गया।द्वारिका जाने के बाद भगवान ने रुकमणि जी के साथ विवाह किया।भगवान श्रीकृष्ण की बारात बड़े धूमधाम के साथ निकाली गईं जिसमें सभी बाराती नाच गान के साथ ही गाते बजाते हुए चल रहे थे,सभी बारातियों ने खूब नृत्य किया।पांडाल में मोजूद सभी भक्तजनों ने महारास में खूब नृत्य किया।कल 01 जनवरी सोमवार को कथा की पूर्णाहुति होगी।श्रीकृष्ण मित्र मंडल व समस्त ग्रामवासियों की ओर से महाप्रसादी का आयोजन भी होगा।

Top