नीमच। नव वर्ष का पहला दिन सोमवार को कड़ाके की ठंड में जनजीवन की कार्य शैली पर प्रभाव डाला है जहां एक और सुबह से सर्द हवाएं तेज चल रही थी वहीं दूसरी और आसमान में बदल छाने के कारण नागरिक धूप के लिए भी तरस गए थे,ऐसे में कई स्थानों पर दिनभर लोगों ने अलाव का सहारा लिया तो वही आवागमन करने वाले नागरिकों को ऊनी वस्त्रो का सहारा लेना पड़ा दोपहर बाद हल्की-फुल्की धूप निकलना शुरू हुई थी परंतु इन सर्द हवाओं में यह धूप नागरिकों को गर्मी का एहसास नहीं दिला पाई,सर्द हवाओं के चलते जनजीवन की कार्य शैली में भी परिवर्तन आया अधिकतर लोग ठंड के कारण घर में दुबक कर बैठे रहे। वही मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में अभी लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा,दिसंबर की तरह जनवरी में भी अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन आने की संभावना नहीं है.4 जनवरी के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आने की संभावना है और उस समय सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी, ज्यादातर जनवरी के मौसम में बारिश दर्ज की जाती है.जनवरी के महीने में शीत लहर भी चलती है और साथ ही जनवरी में कोल्ड डे भी रहते हैं।आसमान साफ रहता है, जिसकी वजह से ठंड का असर भी ज्यादा देखने को मिलता है।