logo

लिड कालेज में तिरंगे के अपमान को लेकर एनएसयूआई छात्रों व कांग्रेस नेता ने किया प्रभारी प्राचार्य का घेराव,दोषी के खिलाफ कार्यवाही की की मांग

नीमच। बीते दिनों जिले के लीड कॉलेज स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉलेज परिसर में तिरंगे से ऊपर भगवा ध्वज लगा दिया था जिसकी शिकायत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा कॉलेज प्रबंधन एवं कैंट थाने पर की गई थी उक्त मामले में अब तक दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन एवं कांग्रेस नेता राकेश अहीर ने बुधवार को पीजी कॉलेज पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया और उनसे तिरंगे के अपमान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उक्त मामले में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन भूलवश कॉलेज के चौकीदार द्वारा सीडीओ का ताला खुला रह जाने के कारण किसी व्यक्ति ने तिरंगे से ऊपर भगवा ध्वज लगा दिया था इसकी जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा उक्त संडे को हटा दिया गया वहीं अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कालेज प्रशासन द्वारा कैंट थाने पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है कांग्रेस नेता राकेश अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज परिसर में तिरंगे से ऊपर भगवा ध्वज लहराने की घटना निंदनीय है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज प्रभारी प्राचार्य से चर्चा की गई है उसके बाद थाना प्रभारी एवं जिलाधीश महोदय को भी दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई जाएगी तिरंगे का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Top