सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा क्षेत्र की तंबोलिया ग्राम पंचायत के शंभूनाथजी का खेड़ा ग्राम में आज 2 जनवरी मंगलवार से नो दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ।गांव के कमलेश धाकड़ ने बताया कि श्रीराम कथा नो दिन तक चलेगी जिसमें आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे।कथा का पाठ कथा वाचक घनश्याम वैष्णव द्वारा किया जाएगा।मंगलवार सुबह शोभायात्रा व जलयात्रा निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल धाकड़ समाज सराय शम्भूनाथ जी का खेड़ा पहुंची जहाँ विधि विधान से पूजन के बाद कथा प्रारंभ हुई।