logo

हिंदू प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 16 टीमों ने लिया भाग

नीमच। हिन्दू प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 3 का शुभारंभ 3 जनवरी बुधवार को किया गया यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से प्रारम्भ होकर  7 जनवरी 2024 तक  आयोजित कि जाएगी।जिसमे 16 टीमो ने भाग लिया है।प्रतियोगिता के सदस्य धर्मेश बोरीवाल धम्मू और लक्की यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रतियोगिता में सभी मैच 10 ओवर के आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000 और 5 फिट की ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 21000 और 3 फीट की ट्रॉफी रहेगी।क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज  3 जनवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे से दशहरा मैदान पर किया गया है जिसमे 16 टीमों ने भाग लिया है जो की पूरे ऑल इंडिया से आई है ।

Top