logo

अयोध्या में रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिंगोली में निकली शोभायात्रा

 सिंगोली(माधवीराजे)। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है इसी कड़ी में पूरे देश में पीले चाँवल भक्तो को दिए जा कर निमंत्रण दिया जा रहा है।03 जनवरी बुधवार को 11 बजे शोभायात्रा श्री वीर हनुमान मंदिर देवतलाई से भक्त पीले चाँवल कलश में भरकर रामचरितमानस को अपने सिर पर रखकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए बजरंग व्यायामशाला परिसर पर पहुंचे।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जब यहां भक्त इतने उत्साहित है तो 22 जनवरी को अयोध्या का नजारा क्या होगा।पूरे नगर में डीजे की धुन पर भक्त थिरकते रहे,बजरंग व्यायामशाला से ग्रामीण अपने साथ पीले चाँवल और कलश साथ लेकर गए जिन्हें लेकर वे घर घर निमंत्रण देगे साथ ही  22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव  11 बजे से 2 बजे तक नगर के   प्रत्येक मंदिरो में इस महोत्सव को मनाए सुंदरकांड,हनुमान चालीसा  पाठ,भजन संध्या का आयोजन भी  करे।संध्या समय में अपने अपने घर पर दीपक जलाएँ और दीपोत्सव कार्यक्रम मनाएँ।

Top