logo

बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में लगे 108 टीके 

सिंगोली।वैश्विक महामारी कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थियों को 03 जनवरी से शुरू किए गए अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार 05 जनवरी बुधवार को स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के 108 विद्यार्थियों को कोवैक्सीन के टीके लगाए गए।इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल,विद्यालय परिवार के सुधीर शर्मा,शंकरगिर रजनाती,सोनू सोनी,भगवानप्रसाद गौतम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल टीकाकरण प्रभारी शंभूलाल शर्मा के निर्देशन में एएनएम चन्द्रकान्ता चौहान एवं स्टॉफ नर्स सुशील धाकड़ द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को टीके लगाए गए।उल्लेखनीय है कि कस्बे में 03 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थियों को भी टीके लगाए गए इसी तरह बुधवार को भी कस्बे के अन्य विद्यालयों में टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहा।

Top