नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम रेवली-देवली निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर सिटी पुलिस और 100 डायल मौके पर पहुंची जहां मोके का पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उताकर शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रेवली-देवली निवासी शिव बैंड के संचालक प्रकाश दमामी पिता शंकरलाल दमामी उम्र 55 वर्ष ने बुधवार सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।घटना की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची है जहां से शव को नीमच जिला अस्पताल लाया गया है यहां सिटी पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा गया वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है फिलहाल व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का कारण अज्ञात है