नीमच। स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी अरोरा गंगानगर की स्मृति में पांच दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ लायंस क्लब गोमाबाई रोड नीमच में आज शुक्रवार से प्रारंभ किया गया, इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया है जो अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे नीमच के इतिहास में पहली बार बैडमिंटन प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के हर जिले से खिलाड़ी नीमच पहुंचे हैं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा, जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष आरुल अशोक गंगानगर एवं सचिव दीपक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी अरोरा गंगानगर की स्मृति में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक महिला एवं पुरुष मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता आरुल अशोक गंगानगर की प्रायोजकता एवं नीमच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन तथा लायंस क्लब नीमच के नेतृत्व में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता फेदर शटल योनेक्स एएस से आयोजित की जा रही है 5 एवं 6 जनवरी को सिंगल्स डबल्स एवं मिक्स डबल्स के क्वालीफाई मुकाबले खेले जाएंगे, मुख्य चक्र 8 और 9 जनवरी को खेला जाएगा ओर फाइनल मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा,इस प्रतियोगिता के मैच लायंस क्लब नीमच एवं टाउन हॉल पर खेले जा रहे हैं।