नीमच। श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वाधान में आज शुक्रवार 5 जनवरी को नीमच से भीलों के सांवरिया जी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा मारुति नंदन बालाजी ग्वालटोली से प्रारंभ हुई।यात्रा संयोजक राजेंद्र मंडोवर व्यवस्थापक सुनील धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वाधान में आज शुक्रवार 5 जनवरी को नीमच से भीलों के सांवरिया जी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा मारुति नंदन बालाजी ग्वालटोली से प्रारंभ हुई जो जावद होते हुए कनेरा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद 6 जनवरी को प्रातः कनेरा से भीलो के सांवरिया जी के लिए प्रस्थान करेगी मार्ग में अमरपुरा में यात्रा का स्वल्पाहार व अल्प विश्राम किया जाएगा,शाम 6:30 बजे पैदल यात्रा भीलों के सांवरिया जी पहुंचेगी रात्रि में जागरण भजन संध्या एवं अगले दिन 7 जनवरी को प्रातः 4:00 बजे से अभिषेक प्रातः 7:30 बजे सुंदरकांड प्रातः 10:00 बजे से महा आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।