logo

 सुन्दरकाण्ड में मास्क वितरित कर टीकाकरण के लिए किया जागरूक

नीमच। श्री चोपड़ा गणेश मंदिर पर जन जागरण के 26 वे आयोजन में श्री बालाजी सुन्दरकाण्ड मित्रमंडल के सदस्यों द्वारा बहुत ही सुंदर शैली में सुन्दरकाण्ड का भक्तिमय पाठ करते हुए बालाजी की महिमा का गुणगान किया गया जिसने आयोजन में पधारे श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।आयोजनकर्ता पं शैलेष-प्रमिला जोशी ने सुन्दरकाण्ड में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मास्क वितरण कर कोरोना के तीसरी लहर में सजग व सतर्क रहने एवम टीकाकरण अभियान में सबको सहभागी बनाने का अनुरोध किया गया। साथ ही जन जागरण के इस धार्मिक व सर्व कल्याण के आयोजन में पधारे मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला,पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल,रजक समाज के जिलाध्यक्ष मनमोहन बारिया,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल,श्री चोपड़ा गणेश मंदिर के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग, सचिव- राजेन्द्र गर्ग,वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ उमेश कल्याणी, खण्डेलवाल ब्राह्मण समाज के पुरुषोत्तम मिश्रा आदि अथितिगणों द्वारा मंदिर क्षेत्र में निवासरत व सेवा देने वाले कोरोना योद्धा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा बोहरा,अनिताजायसवाल,शाहजहां शेख, रेखा रावत,पुष्पा मेघवाल, साधना सिंहल,सीमा श्रोत्रिय, नगर पालिका कर्मी कन्हैयालाल शर्मा,शिव पारचे, अजय सार्स, देवानंद तोड़े,अशोक अहीर,अशोक सौदे ,भारतसिंह भारद्वाज,रणजीत जी ,राकेश माहेश्वरी आदि कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अक्षय पुरोहित व आभार श्री चोपड़ा गणेश मंदिर सचिव राजेन्द्र गर्ग,द्वारा व्यक्त किया हया।

Top