logo

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, 100 से अधिक चयनित बच्चो ने लिया भाग,

नीमच। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रदर्शनी 5 एवं 6 जनवरी को मनासा रोड स्थित डायट भवन परिसर में आयोजित की गई ,जिसका शुभारंभ आज शुक्रवार प्रात 10:30 बजे किया गया, इसमें नीमच के 86 और मंदसौर के 31 विद्यार्थी शामिल हुए हैं इस अवार्ड प्रदर्शनी में 6 टी से 10 वी कक्षा तक के वे बच्चे शामिल हुए हैं जिन्हें योजना में मॉडल बनाने के लिए सरकार से 10 हजार की राशि प्राप्त हुई है इस प्रदर्शनी से 10% मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। उक्त प्रदर्शनी के संदर्भ में जानकारी देते हुए शासकीय उमावि मोरवन जनकपुर के प्राचार्य जीएल धनगर ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित 117 बच्चे पंजीकृत हुए हैं जिसमे से 105 बच्चे आज प्रदर्शनी में पहुचे है आज नीमच और मंदसौर जिले की संयुक्त प्रदर्शनी नीमच के डायट भवन में लगाई गई है और इस प्रदर्शनी में गुजरात की वैज्ञानिक कृष्णा विश्वास व स्थानीय प्रोफेसर द्वारा मूल्यांकन कर 10% बच्चों का चयन स्टेट लेवल और नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

Top