logo

श्री नवकार सेवा संस्थान ने जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साइकिल की भेंट

नीमच। अन्नपूर्णा सेवा न्यास की प्रेरणा से श्री नवकार सेवा संस्थान जो की सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है के द्वारा शनिवार को स्थानीय अंबेडकर मार्ग स्थित अन्नपूर्णा सेवा संस्थान कार्यालय पर अठाना निवासी दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल भेंट की गई है। श्री नवकार सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा वह अन्नपूर्णा सेवा न्यास के प्रवीण आरोंदेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्नपूर्णा सेवा न्यास सेवा के विभिन्न प्रकल्प चलता आ रहा है जिसकी जानकारी शहर एवं जिले के वासियों को है जिसको लेकर जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अठाना के निवासी वीरेंद्र पिता राधेश्याम सेन जो कि विकलांग है और उनका संपर्क अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सदस्यों से हुआ जिस पर उन्होंने ट्राई साइकिल की मांग रखी थी इसके बाद अन्नपूर्णा सेवा न्यास की प्रेरणा से श्री नवकार सेवा संस्थान की बहनों द्वारा आज वीरेंद्र सेन को ट्राई साइकिल भेंट कर सेवा के प्रकल्प को आगे बढ़ाया है। इस दौरान श्री नवकार सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा कोषाध्यक्ष चंदा कोठारी सचिन माया वीरवार उपाध्यक्ष प्रियंका मोगरा सीटू नागोरी हेमलता बंबोरिया आशा मेहता कला बीरवाल एवं अन्नपूर्णा सेवन न्यास से राकेश जैन, प्रकाश मंडवारिया, प्रवीण आरोंदेकर वीरेंद्र जायसवाल पारस जैन मौजूद रहे।

Top