नीमच। यातायात नियमों व वर्तमान कानूनी स्थिति पर शहर की साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था कृति द्वारा 7 जनवरी को परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कानून व विधि क्षेत्र के विशेषज्ञ विस्तार से विचार रखेंगे।कृति अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव डॉ विनोद शर्मा व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी: वर्तमान संदर्भ में कानूनी स्थिति व सुझाव विषय पर 7 जनवरी को शाम 5 बजे गायत्री मंदिर रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर के सभागृह में संस्था द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमंत्रित वक्ता के रूप में कानून व विधि क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में सुशील कुमार जैन उप संचालक अभियोजन मंदसौर, अशोक सोनी सेवानिवृत्त उप संचालक अभियोजन व वरिष्ठ अधिवक्ता नीमच, चंद्रकांत नाफड़े अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी नीमच, सोनू बड़गुर्जर प्रभारी यातायात थाना नीमच, स्नेहप्रकाश सोनी पूर्व जिला लोक अभियोजक व अधिवक्ता नीमच व कपिल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार नीमच विचार व्यक्त करेंगे। परिचर्चा के अंत में अतिथि वक्ता श्रोताओं के प्रश्नों का जवाब देंगे। कृति परिवार के सदस्यों ने जिले के गणमान्य नागरिकों व प्रबुद्धजनों से परिचर्चा में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।