logo

सिंगोली में हर्षोल्लास से मनाया भगवान पार्श्वनाथ का जन्मकल्याणक

सिंगोली(माधवीराजे)।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्मकल्याणक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रमो के आयोजन भी किये गए।शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान बैंड बाजों और ढोल नगाड़े की धुन पर भक्तगण झूमते नजर आए वही पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति प्रभु श्री की पालकी आकर्षण का केंद्र रही।शोभायात्रा श्वेताम्बर पार्श्वनाथ मंदिर से बापू बाजार, पुराना बस स्टैंड,तिलस्वां चौराहे होते हुऐ तिलस्वां रोड़ छत्री बाग पहुंची जहाँ छत्री बाग पर स्नात्र पुजा का आयोजन सआनंद सम्पन हुआ एवं प्रभु श्री का जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।शोभायात्रा समापन के पश्चात सामुहिक स्नेहभोज का आयोजन किया गया।शोभायात्रा में सभी धर्मप्रेमी महिला पुरूष बच्चे व समाज के वरिष्ठ जन सम्मिलित रहे।उक्त जानकारी देते हुए श्री संघ के अध्यक्ष भँवरलाल कछाला ने बताया कि बालिका मण्डल द्वारा मन्दिर में भगवान पार्श्वनाथ की मनोरम आंगी बनाई गई एवं रात्रि में भक्ति के साथ भगवान पार्श्वनाथ की 108 दीपक से महाआरती होगी।

Top